नावा बाजार (पलामू):- दुर्गा पूजा को लेकर नावा बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पूजा पंडालों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान ,नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने लोगों से की अपील।
फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के इटको,कंडा,तुकबेरा,बसना राजहारा, सोहदाग,कुम्भी,राजदिरिया, महुगाई समेत दर्जनो गांव का एवं कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़रा।
थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस लगातार मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर गश्त करेगी। इसके साथ ही पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील भी की गई।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा का पर्व है, जिसे सभी वर्ग के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। यह पर्व शक्ति,आस्था और एकता का प्रतीक है और मां दुर्गा की आराधना हमें बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश देती है।
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि सभी मिलकर इस पर्व को भाईचारे और शांति का संदेश देने वाला उत्सव मनाए।
मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार विपिन कुमार ,एई विपुल कुमार सहित महिला एवं पुरुष पुलिस सशस्त्र बल मौजूद थे।