Read Time:1 Minute, 23 Second
बोरियो। प्रखंड में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से संपन्न हुई। बोरियो पुरानी दुर्गा मंदिर, तेली टोला दुर्गा मंदिर और बांझी बाजार दुर्गा मंदिर सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।
पूरे प्रखंड का वातावरण मां दुर्गा के सप्तश्लोक और भक्तिगीतों से गुंजायमान रहा। पूजा समितियों की ओर से बताया गया कि रविवार को महासप्तमी के अवसर पर वारि कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस मौके पर पुराना दुर्गा मंदिर पूजा समिति के मनोज रक्षित, सीताराम रक्षित, मथिलेश रक्षित, तेली टोला पूजा समिति के हरदेव साह, नंदेश्वर साह, नंदकिशोर साह तथा बांझी बाजार दुर्गा मंदिर समिति के वासुदेव पंडित, विष्णु जायसवाल सहित अन्य सदस्य सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।