गोमिया:- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उच्च विद्यालय होसिर में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव सुजीत प्रसाद एवं प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने सभी को प्रेरित करने व सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी धरती को हरा भरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है,इसलिए हमेशा स्वच्छता का पालन करें। उन्होंने बताया कि यदि स्वच्छता का ध्यान रखा जाए तो बीमारियां कम होगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। वहीं विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से यह बताने की कोशिश कि हमें अपने घर, स्कूल, पार्क, सड़क, बस एवं रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
विद्यार्थियों ने अपने चित्रकला में दर्शाया की डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही सूखे और गीले कचरे के लिए अलग – अलग डस्टबिन का प्रयोग करें। मौके पर शिक्षक दानवीर राम,संजीव कुमार, विनोद महतो, हसमत अंसारी, पंचमलाल यादव, पिंटू कुमार, शिक्षिका आरती प्रसाद, कल्याणी कुमारी, रूबी कुमारी,सेलिना पूर्ति, निकिता कुमारी के अलावा अंकित कुमार, प्रीतम प्रसाद, बेबी कुमारी आदि मौजूद थे।