पड़वा/पलामू- पड़वा थाना अंतर्गत राजहरा कोलवरी 03 नं० में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को इकट्ठा कर अवैध रूप से जुआ खेला एवं खेलाया जा रहा है तथा भोले-भाले लोगों को जुआ से मुनाफा का लालच देकर ठगी किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एक छापामारी दल गठन कर संध्या में राजहारा कोलीयरी 03 नं० में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में राजहारा कोलीयरी 03 नं० बस्ती के आगे एक बड़ा बरगद के पेड़ के पास करीब 12-15 लोगों को बैठकर जुआ खेलते हुए पाया गया।
उक्त जुआ खेल रहे लोग छापामारी दल को देख भागने का प्रयास किए जिसमें से कुल 06 लोग को छापामारी दल द्वारा खदेरकर पकड़ लिया गया अन्य लोग भागने में सफल रहे। रजहारा कोलीयरी 03 नं० बरगद के पेड़ के पास जुआ खेलने हेतु लोगों को बैठने के लिए तीरपाल बिछाया हुआ पाया गया जिसपर तास के पत्ते तथा पैसा बिखरे हुए पाए गए।
पकड़ाए लोगों द्वारा बताया गया कि अजय भुईया, पिता-स्व० भुनेश्वर भुईया, पता-राजहारा कोलीयरी के साथ मिलकर हमलोग द्वारा जुला खेलने का सारा सामान उपलब्ध कराते हुए जुआ खेलते एवं खेलाते है तथा लोगों को जुआ खेलने हेतू लोभ एवं लालच देकर लोगों को जुआ खेलाकर पैसा ठगते है। बरामद सामान को विधिव जप्त किया गया तथा पकड़ाए गए सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी-
01. विनय पासवान, उम्र 40 वर्ष, पिता-स्व० शिव पासवान, पता-राजहरा कोलीयरी 03 नं०
02. रंजीत चौहान, उम्र 38 वर्ष, पिता स्व० रामचंद्र चौहान, पता राजहरा कोलीयरी 14 नं
03. दिलीप चौहान, उम्र 48 वर्ष, पिता-स्व० राजदेव सिंह, पता राजहरा कोलीयरी स्कुल के पास
04. देव कुमार सिंह, उम्र 58 वर्ष, पिता स्व० महादेव सिंह, पता-राजहरा कोलीयरी-12 नं
05. संजय नोनीया, उम्र 38 वर्ष, पिता-छठ्ठू नोनिया, पता-राजहरा कोलीयरी 13 नं तथा
06. सुनिल कुमार महतो, उम्र 35 वर्ष, पिता-स्व० सुवेदार महतो, पता-कोलीयरी मोड़,
सभी थाना-पड़वा, जिला-पलामू निवासी हैं।
जप्त सामान की विवरणी-
01. तास के पत्ते
02. एक बड़ा तिरपाल
03. पैसा कुल- 17050/रू (सतरह हजार पचास रूपए)
04. मोबाईल-02
05. मोटरसाईकिल-04