Read Time:1 Minute, 19 Second
बरहड़वा। एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित अन्य शाखाओं का दौरा किया। उन्होंने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी और सतर्कता सहित अन्य सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की।
इस मौके पर उन्होंने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा मानकों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीपीओ ने कहा कि ग्राहकों और बैंक कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।