घाघरा, विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित विकास मैराथन एवं साइकिल रेस के आयोजन को लेकर चांदनी चौक स्थित घाघरा पप्पू टेंट में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुवे विभिन्न लोगों को जिम्मेवारियों सौपी गयी। बैठक में पूर्व में आयोजित हो रहे तिथि में दुर्गा पूजा को लेकर फेरबदल किया गया। जिसमें आगामी 14 अक्टूबर को 34 वां डॉ. कार्तिक उरांव स्मृति साइकिल रेस 51 किलोमीटर बकसीडीपा लाहरदगा से चिंगरी तक आयोजित किया जाएगा।
जबकि 15 अक्टूबर को घाघरा से चिंगरी तक 28 किलोमीटर विकास मैराथन दौड़ एवं आगामी 16 अक्टूबर को सिंगबोगा मैराथन दौड़ नेतरहाट से चिंगरी तक आयोजन होना है। इसके लिए 30 रुपये नामांकन शुल्क रखा गया है और इंट्री के लिए नामांकन फॉर्म घाघरा में कई जगहों पर वितरित किया जाना सुनिश्चित कराया गया है।
इसके लिए मोबाइल नम्बर 8757075200 जारी किया गया है। बैठक में बिपिन बिहारी सिंह, अनिल भगत, सुनील प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, जनमेजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।