लातेहार। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनडीह स्थित आंगनबाड़ी के पास एक घर से आज 65 वर्षीय वृद्ध मुगल भुईयां का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान करिमन भुईयां के पुत्र मुगल भुईयां के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मुगल भुईयां अपनी बेटी के घर धर्मपुर में रहते थे। जितिया पर्व के दिन वे अपने पुराने घर की सफाई करने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुराने घर पहुंचे, तो उन्हें वहां फंदे से झूलता हुआ शव मिला। यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी रमाकांत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।