बरहरवा ।राजमहल बीएलएनएल बोहरा डिग्री कॉलेज में शासी निकाय की बैठक विधायक सह शासी निकाय के अध्यक्ष मो ताज उद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया। मौके पर एसडीओ सह सचिव सदानंद महतो उपस्थित थे।
बैठक में कॉलेज के शैक्षणिक व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था सहित संसाधन से जुड़े से का समीक्षा एवं विशेष चर्चा किया गया। साथ ही शिक्षक एवं शिक्षकोत्तर कर्मियों के उपस्थिति से भी जुड़ी जानकारी प्राप्त की गई है। विधायक ने कहा कि बोहरा डिग्री कॉलेज के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य से शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली गई है यहां के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।
इसे लेकर कुलपति एवं उच्च शिक्षा के मंत्री से भी वार्ता की जाएगी। उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्षेत्र के बच्चों को मिले इसे लेकर लगातार प्रयास की जा रही है। मौके पर प्राचार्य प्रो हरिशंकर सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ सीदाम सिंह मुंडा, शिक्षाविद भुदेव कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।