Read Time:1 Minute, 4 Second
सतबरवा। सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के औरंगा नदी स्थित लेदवाखाड़ बालू घाट से शुक्रवार अहले सुबह प्रशासन ने अवैध बालू लदा एक महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया।
गुप्त सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की एवं सीआई अनीश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव कर रहे थे। इनमें से दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए, जबकि एक ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर भाग निकला।
जब्त ट्रैक्टर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अवैध बालू कारोबार पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।