लातेहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना चौक, कारगिल पार्क और दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक राकेश दुबे ने किया।
अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी राजू रंजन पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है—“जहां स्वच्छता होगी, वहीं स्वस्थ्य जीवन और स्वच्छ विचार संभव हैं।” इसी सोच को सेवा पखवाड़ा के तहत समाज में जन–जन तक पहुंचाया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रंजन पांडे ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का हिस्सा रही है। मोदी जी ने इसी परंपरा को जनांदोलन का रूप दिया है।
जिला संयोजक राकेश दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य पाठ बनाया गया है। आज आम लोग भी स्वच्छता के महत्व को समझते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
अभियान में पिंटू रजक, विष्णु गुप्ता, बंसी यादव, रामदेव सिंह, मुकेश पांडे, रघुवीर यादव, विवेक चंद्रवंशी, गया प्रसाद, रमेश प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।