जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के विभिन्न डिवीजनों में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा भक्ति भाव से मनाई गई । गौरतलब हो कि 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश है। फलस्वरूप एक दिन पूर्व कंपनी के भीतर विभिन्न डिवीजनों में कर्मचारियों द्वारा विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।
विभिन्न डिवीजनों के यूनियन कार्यालयों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह एवं अन्य पूजा में शरीक हुये। अध्यक्ष व महामंत्री सबसे पहले एक्सल डिवीजन में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। वहां के बाद दोनों विभिन्न डिवीजनों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुये तथा सबों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दिये।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह सभी कर्मचारियों से 17 सितंबर को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में होने वाले सेंट्रल विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम में निर्धारित समयानुसार उपस्थित होने का अनुरोध किये।