गोमिया बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम मे 17. सितंबर को स्वक्ष.भारत मिशन के तहत राज्य स्तरीय स्वक्षता हीं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम मे.झारखंड के पेयजल स्वक्षता सह मद्द निषेध मंत्री. योगेंद्र प्रसाद कार्यक्रम का क उद्घाटन कर स्वक्षता ही सेवा. कार्य का शुभारंभ करेंगे, कार्यक्रम को सफल.बनाने को.लेकर मंगलवार को परिजनों निदेशक ग्रामीण के निदेशक मनोहर मरांडी अन्य अधिकारियों के साथ साडम का दौरा कर.कर तैयारी का.जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि पुरे.झारखंड मे स्वक्षता ही सेवा के.तहत.आयोजित कार्यक्रम 2 अक्टूबर को समापन.होगी, कार्यक्रम साइट का निरीक्षण के दौरौन बोकारो के उप.विकास आयुक्त सताब्दी मजूमदार, बेरमो अनुमंडल के एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा के अलावा म सहायक निदेशक अरविन्द जायसवाल, स्टेट कोडिनेटर आजाद खान,गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, पीएचडी विभाग बेरमो के कार्यपालक अभियंता श्री शास्त्री,के अलावा पंचायत की मुखिया शोभा देवी मौजूद थे।