लातेहार:-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल और पुलिस उपाधीक्षक मु0 संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को लातेहार थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में परिवहन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल रही।
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों की गहन जांच की गई। टीम ने हेलमेट का उपयोग न करने, वैध कागजात के अभाव, नियम विरुद्ध परिचालन और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। अभियान के तहत कुल 56 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 20 वाहनों पर चालान काटे गए और कुल 40,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।