उधवा।रांगा थाना क्षेत्र के राक्सो में आदिवासी के जमीन खरीदने के आरोप में स्थानीय रैयतों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सांसद विजय हांसदा का पुतला दहन किया। जानकारी के अनुसार राक्सो मौजा में छः बिधा जमीन कथित रुप से सांसद विजय हांसदा द्वारा खरीदे जाने के सूचना मिलने पर आसपास के रैयतों ने ढोल नगाड़ा बजाकर रविवार को जमीन पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय ग्रामीण मंगल मिलन हंसदा,माझी किस्कू,सलाह बस्कू, दाउद मुर्मू,मंगल सोरेन समेत सैकड़ों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर कहा कि यहां के जमीन इसी मौजा के लोग खरीद-बिक्री कर सकते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि सांसद विजय हांसदा अपने प्रतिनिधि को भेजकर चारों तरफ पीलर लगा दिया है। ग्रामीणों ने सभी पीलर को उखाड़ कर फेंक दिया।
चर्चा है कि सांसद विजय हांसदा ने जमीन के रैयत स्वर्गीय डालू हेम्ब्रम के पत्नी संवरी मुर्मू से छः बिघा जमीन राक्सो व सल्ठीपोखर पोखर के पास पेट्रोल पम्प बनाने के लिए खरीदा है। फिलहाल रैयल तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के पोखारिया में रहते हैं।