
बरहरवा ।बुधवार को देर शाम नव युवक क्लब पंचकठिया, द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ थाना प्रभारी पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया l
इस दौरान कथावाचक देवी आरती भारद्वाज, नव युवक क्लब अध्यक्ष सुरेश शाह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे l वही दीप प्रज्वलित के पश्चात कमिटी के सदस्यों के द्वारा थाना प्रभारी पवन कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l इस दौरान थाना प्रभारी पवन कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश पूजा लोकप्रिय त्यौहार है,पूरा देश गणेश महोत्सव में सराबोर हैं l
वहीँ धार्मिक कार्यों में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील की l साथ ही कहा धार्मिक कार्यों में भगवान का वास होता है और धर्मिक कार्यों में रुचि रखने से मन तथा आत्मा को भी शांति मिलती है l इधर भागवत कथा शुरू होते ही पूरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया l
आसपास गांव से ग्रामीण भागवत कथा श्रवण के लिए महिला पुरुष ने बढ़ चढ़कर भाग लिए l कथा वाचिका आरती देवी भारद्वाज ने प्रथम दिन समाज और धर्म पर प्रवचन दिया l मौके पर नव युवक क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे l