
बरहरवा। तालझारी थाना क्षेत्र के छोटी भगीयामारी, नया टोला में पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक देशी कट्टा के साथ फोटो और वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के जरिए सर्कुलेट कर रहे हैं। सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान छोटी भगीयामारी, नया टोला निवासी विनोद कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया।
मामले को लेकर तालझारी थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार दोनों युवकों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
छापेमारी दल में तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, एसआई संजीत मिश्रा, एएसआई बाघाराम माडीं और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।