
छत्तरपुर। जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए खान विभाग ने सख़्ती शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात छत्तरपुर प्रखंड के करमा कलां में खान निरीक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।
अचानक हुई इस कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। हालांकि, निरीक्षक दल ने मौके से दो ट्रैक्टर जब्त कर लिया। ट्रैक्टरों से लगभग 80 घन फीट स्टोन बोल्डर लदे हुए पाए गए।

इसके अलावा खान विभाग की टीम ने मौके से दो जैक हैमर मशीन, चार ड्रिलिंग रॉड, एक शबवेल, एक कुल्हाड़ी और 20 डेटोनेटर समेत कई उपकरण भी बरामद किए हैं।
खान निरीक्षक शुभम कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध छत्तरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
