
अनूप कुमार गुप्ता,
न्यूज अप्रैजल प्रतिनिधि, गढ़वा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय परिसर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ-2025) के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर किसानों को योजना के प्रति जागरूक करेगा तथा समय पर बीमा कराने की अपील करेगा।
योजना के अंतर्गत ऋणी एवं गैर-ऋणी दोनों श्रेणी के किसानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जिले में कुल 1,12,998 किसानों का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 15,535 किसानों ने बीमा कराया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जानकारी दी कि किसानों को बीमा कराने हेतु मात्र ₹1 टोकन मनी का भुगतान करना होगा। इस योजना का संचालन HDFC ERGO बीमा कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड (पंजीयन केंद्र पर दिखाने हेतु), बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्वसत्यापित) तथा मोबाइल नंबर शामिल हैं।
योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए किसान जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय या कृषि रक्षक से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, योजना से जुड़ी सहायता हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 भी जारी किया गया है।
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर बीमा करा कर प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति की भरपाई सुनिश्चित करें।