संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
रमना (गढ़वा):- रमना प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग बस्ती से रमना बाजार एवं एनएच-75 को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। सड़क पर गड्ढे होने के कारण राहगीरों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने सराहनीय पहल करते हुए अपने निजी खर्च से इस सड़क की मरम्मत कराई।
उन्होंने मार्ग में बने गड्ढों को मोरम डालकर समतल करवाया, जिससे आवागमन सुगम हो गया है।यह मार्ग 24 घंटे चालू रहता है और सिलीदाग के अलावा गम्हरिया, बुल्का, खरदाहा, बारपानी, जिरुआ सहित कई गांवों के लोग इसी रास्ते से रमना बाजार आते-जाते हैं।
सड़क के सुधर जाने से अब दोपहिया और चारपहिया वाहन भी आसानी से गुजरने लगे हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग रमना बाजार तक पहुंचने का सबसे छोटा और सुविधाजनक रास्ता है।मरम्मत के बाद आवागमन में राहत मिली है और लोग मुखिया के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क का स्थायी निर्माण कराने की मांग भी की है।