
जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मान ‘तुलसी सारस्वत सम्मान’2025 राँची के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ मयंक मुरारी को प्रदान करने का निर्णय तुलसी भवन कार्यकारिणी ने लिया है।
डॉ मयंक मुरारी एक विचारक और सक्रिय लेखक हैं। उन्होंने 30 सालों में अब तक 18 किताबें और 700 से अधिक रिपोर्ट, भारतीय समाचार पत्र और पत्रिका में लिख चुके हैं। उन्हें उत्कृष्ट लेखनी के लिए कई पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
डॉ मुरारी उषा मार्टिन में महाप्रबंधक , सीएसआर और पीआर के रूप में कार्यरत हैं।
साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के फलस्वरूप इस वर्ष सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ के साथ ₹51000 का चेक प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब हो कि उपरोक्त सम्मान पूर्व में मुंबई के वरिष्ठ आलोचक करुणाशंकर उपाध्याय, गुमला के समाजसेवी विकास भारती के अशोक भगत, चाकुलिया के समाजसेवी स्व पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला, हिन्दी व्याकरण के सुप्रसिद्ध विद्वान कमलेश कमल को प्रदान किया जा चुका है।