बरहरवा। संवाददाता

मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में गुरुवार को क्षेत्रीय झामुमो विधायक धनंजय सोरेन ने साढ़े दस लाख रुपये की लागत से स्थापित सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह थाना परिसर में नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष अरुण सिंह सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक सोरेन ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से इस योजना के तहत मिर्जाचौकी बाजार उत्तरी, महादेवरण, गांधी नगर सहित दर्जनभर प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी सीधे मिर्जाचौकी थाना से की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।
मल्टी परपस भवन का शिलान्यास
उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत विधायक सोरेन ने प्रखंड के जानीभीठा पहाड़िया गांव में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय (मल्टी परपस) भवन की आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय उर्फ बबलू मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सोरेन, राजेश राम, हीरा यादव, मनोज मरांडी, कनीय अभियंता राजकुमार झा सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे:
- रेलवे स्टेशन चौक : 3 कैमरे
- अजय मेडिकल चौक मार्ग : 3 कैमरे
- रेलवे फाटक बजरंगबली चौक : 3 कैमरे
- गांधी चौक : 3 कैमरे
- इंदिरा चौक : 4 कैमरे
- नीमगाछी शनि मंदिर : 3 कैमरे
- नीमगाछी प्रवेश मार्ग : 2 कैमरे
- बड़तल्ला रेलवे साइड मोड़ : 3 कैमरे
- थाना मोड़ : 2 कैमरे
- दुर्गा मंदिर : 2 कैमरे
- बेगु चौरसिया मोड़ : 3 कैमरे