
पलामू:- पलामू जिले में दिनांक 16 जुलाई 2025 को उप विकास आयुक्त कार्यालय वेश्म में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने ने जिला परियोजना पदाधिकारी,यूआईडी उदय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधार केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करें,ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन नागरिकों का अब तक आधार नहीं बना है, उनकी सूची तैयार कर आधार पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान को निर्देशित किया कि सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में उपलब्ध आधार किट/बाल आधार किट को सक्रिय करते हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार बनाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज कल्याण पदाधिकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक से समन्वय कर कैंप का रोस्टर साझा करें ताकि बाल आधार पंजीकरण कार्य तेजी से किया जा सके।
बैठक में यूआईडी के परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के तहत कार्य कर रहे कुल 39 (बीआरसी) किट में से 10 आधार किट द्वारा ही कार्य किया जा रहा है बाकी 29 किट बंद पड़ा है।
इसपर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को किट के दोबारा सुचारू संचालन से जुड़े सारी समस्याओं का समाधान कर उसे क्रियाशील करने की बात कही।
बैठक में ऊपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी सह संयोजक जिला आधार निगरानी समिति उदय रजक,विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक टूटी,सिविल सर्जन डॉ अनिल,यूआईडीआई रीजनल ऑफिस के प्रतिनिधि,इंडियापोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर,सीएससी मैनेजर शिक्षा विभाग से आए प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे।