रिपोर्ट: दिनेश यादव, सतबरवा,
पलामू: सावन के पावन महीने में सतबरवा प्रखंड अंतर्गत पोंची गांव के शिव मंदिर प्रांगण से कांवड़ियों का जत्था देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम के दर्शन हेतु रवाना हुआ। जत्था जैसे ही रवाना हुआ, क्षेत्र “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रवाना किया और क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
कांवड़ियों ने बताया कि वे जल लेकर सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम में जलार्पण करते हैं और अपनी मनोकामनाएं माँगते हैं। उनका विश्वास है कि बाबा की कृपा से हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है।
इस मौके पर आशीष कुमार सिन्हा के साथ-साथ श्रद्धालु मंदीप यादव, छोटू साव, पिंटू साव, दिलबोध साव, विवेक कुमार साहू, रवि साहू, सोनू साव, रूपवंती देवी, शंकर साव, बलराम साव, दुर्योधन साव, गंगा साव, ममता देवी, सुनीता देवी और मुनिया देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।