Read Time:1 Minute, 21 Second

लातेहार: नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बिना विभागीय अनुमति और निबंधन के संचालित एक आर.ओ. वाटर उपचार संयंत्र के खिलाफ नगर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांट को सील कर दिया। यह कार्रवाई दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सुल्तान खान द्वारा करकट स्थित अपने आवासीय परिसर में बिना नगर पंचायत की स्वीकृति के आर.ओ. प्लांट का संचालन किया जा रहा था। विभागीय अधिसूचना के आलोक में यह संचालन गैरकानूनी पाया गया।
सीलिंग की इस कार्रवाई के दौरान नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, विधि सहायक मुकेश प्रसाद, सेनेटरी सुपरवाइजर अशफाक अंसारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। नगर पंचायत द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अवैध रूप से संचालित प्लांट्स के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
