
बरहरवा (साहिबगंज), 5 जुलाई – बिरसा फसल विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत शनिवार को बरहरवा प्रखंड में किसानों को उड़द और मूँगफली के बीज का वितरण किया गया। आत्मा कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 95 किसानों को प्रति किसान 4 किलोग्राम उड़द और 8 किसानों को प्रति किसान 20 किलोग्राम मूँगफली का बीज उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, जेएसएलपीएस के फैज़ आलम, आत्मा के बीटीएम अनवारुल अंसारी, एटीएम प्रतिभा कश्यप एवं हिमांशु महतो उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस बीज वितरण से किसानों की खेती लागत कम होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
कार्यक्रम में एफटीसी प्रभारी अंशुमान कुमार साहा, कृषक सखी छाया कुमारी सहित कई महिला समूह की दीदियाँ और किसान मौजूद रहे। बीज वितरण के दौरान किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी भी दी गई।