
प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रूकी पंचायत के विभिन्न जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों के लाइसेंस, संचालन समय, साप्ताहिक अवकाश, खाद्यान्न स्टॉक रजिस्टर तथा टोल फ्री नंबर की जांच की। साथ ही, दुकानों की साफ-सफाई और खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था का भी जायज़ा लिया गया।
बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दुकान पर निगरानी समिति के सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। उन्होंने दीवार लेखन एवं साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लाभुकों से भी समय पर राशन प्राप्त होने की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के क्रम में रूकी एवं पोढ़ा की पीडीएस दुकानें बंद पाई गईं। इस पर बीडीओ ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित डीलरों से संपर्क कर उन्हें तत्काल उपस्थित होने का निर्देश दिया। उनके आने के उपरांत स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर की जांच की गई।
इस दौरान कनीय अभियंता सतीश बंसल सहित कई ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे।