
बरहरवा : साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालीया ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहेट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सकीय एवं गैर-चिकित्सकीय कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी, आईपीडी तथा लैब सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित पाए गए। डॉ. संथालीया ने ओपीडी के संचालन, आईपीडी में भर्ती मरीजों को दी जा रही दवाओं और देखभाल, रजिस्टरों के रखरखाव, लैब में की जा रही जांचों, उपकरणों की नियमित कैलिब्रेशन तथा लैब टेक्नीशियन की उपस्थिति आदि का बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को समय पर उपस्थिति दर्ज कराने, अपने कार्यों को ईमानदारी से निभाने, मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने तथा बीपीएम एवं ब्लॉक स्वास्थ्य टीम को नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।