Read Time:1 Minute, 21 Second
बरहरवा: थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी सनोखा देवी ने अपने पुत्र के साथ हुई मारपीट और छिनतई की घटना को लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 12 अप्रैल को गंगटीया गांव के पांच लोगों ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट की और उसका सामान भी छीन लिया। सनोखा देवी ने बताया कि घटना के वक्त उसका पुत्र घर लौट रहा था, तभी आरोपितों ने उसे रास्ते में घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके जेब से मोबाइल और कुछ नगद रुपये भी छीन लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। मां सनोखा देवी की शिकायत पर बरहरवा थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।