
बरहरवा । बरेहट में बुधवार को देर शाम फूलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन रात भर मौलाना के तकरीर के साथ हुआ ।
जलसा का बुधवार को शाम से होकर गुरुवार सुबह 4 बजे तक हुआ।
इस बीच जलसा में सूबे के विभिन्न जगह से आए ओलमा का तकरीर के अलावा जामा मस्जिद के निर्माण के लिए चंदा का इकट्ठा किया गया।
इस दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, उप प्रमुख रूपक साह, जलसा के सरपरस्त सह झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर नजरूल इस्लाम, सहित अन्य लोग जलसा में शिरकत हुए।
इस दौरान संजीव सामु हेंब्रम ने उपस्थित लोगों से संबोधन करते हुए कहा कि जलसा में धर्म गुरू द्वारा दिया हुआ उपदेश हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग दर्शक का माध्यम है जिसको स्वीकार कर बेहतर जीवन जीने की आवश्यकता है।
वहीं इस दौरान मौलाना इमामुल इस्लाम ने तकरीर में कहा कि ये दुनिया चंद दिनों के लिए है, ईश्वर द्वारा किए गए प्रदान जीवन में यथा संभव अखिरत की तैयारी कर लेना चाहिए, क्योंकि ये कड़वा सच है कि दुनिया एक बाजार है, इसके बाद अखिरत के तरफ सबको लौटना है, और वो ही असल जिंदगी है जो हमेशा के लिए रहना। इसलिए आखिरत की तैयारी में जुट जाएं, जिससे रब राजी हो वो काम करें।
वहीं डाइस पर जलसा के अध्यक्ष मोइनुल हक, सर परस्त प्रोफेसर नजरूल इस्लाम, सदस्य निसार अहमद, रियाज अंसारी, जब्बार अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।