
लातेहार। डीवीसी तुबेद कोल माइंस के तत्वावधान में दिनांक 10 अप्रैल को शहर के प्रतिष्ठित होटल सेलिब्रेशन में ग्राम विकास सलाहकार समिति (VDAC) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में डीवीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करना एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यों को अंतिम रूप देना था।
बैठक में लातेहार जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में अपर समाहर्ता रमा रविदास, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रमुख लातेहार परशुराम लोहरा, बीडीओ प्रतिनिधि हरेन्द्र पाल भगत, मुखिया डीही पंचायत प्रमिला देवी, मुखिया नेवारी पंचायत अमरेश ओरांव, पीएपी प्रतिनिधि मो. उमर आलम, मो. खुर्शीद आलम, मो. बॉबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का विधिवत शुभारंभ डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान अरविंद कुमार ठाकुर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर किया गया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को डीवीसी की ओर से किए जा रहे प्रयासों और समुदाय के साथ समन्वय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी का उद्देश्य केवल खनन ही नहीं, बल्कि स्थानीय क्षेत्र का समग्र विकास करना भी है।

इसके बाद सहायक प्रबंधक (सीएसआर) संजीव कुमार ने पिछले वर्ष के सीएसआर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि डीवीसी ने बीते वर्ष में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं जैसे—पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना, स्कूल भवन निर्माण, खेल मैदान का विकास, ट्रांसपोर्ट रूट पर पानी का छिड़काव, तथा महिलाओं एवं युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण, स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, खेल के मैदान का विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, तथा ट्रांसपोर्ट रूट पर निरंतर पानी का छिड़काव शामिल था।
प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि परियोजना से सटे गांवों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए ताकि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। इसके साथ ही सीएसआर कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए, हर योजना की सूचना स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों को दी जाए।
बैठक के अंत में अपर समाहर्ता रमा रविदास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीवीसी द्वारा इस तरह की बैठक आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवाद से ही स्थानीय लोगों की जरूरतों को समझा जा सकता है और योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर चरणबद्ध रूप से कार्य करने का निर्देश डीवीसी अधिकारियों को दिया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर डीवीसी की ओर से उप महाप्रबंधक (खनन) मनीष कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार, प्रबंधक (खनन) शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक (सिविल) दीपक कुमार, चिकित्सक सुदर्शन, सहायक प्रबंधक (तकनीकी) फैसल नवाज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।