
अनूप कुमार गुप्ता की रिर्पोट –
केतार(गढ़वा): रामनवमी, ईद-उल फितर एवं सरहुल पर्व को लेकर थाना परिसर में दिन शनिवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बीडीओ ने बैठक में मौजूद लोगों से रामनवमी एवं ईद पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाने की अपील की। वही थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने भी लोगों के सुझाव पर अमल करते हुए बेहतर समन्वय के साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
सोशल एवं डिजिटल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
डिजिटल व इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर वाट्सएप, फेशबुक, इंस्टग्राम, एक्स, युट्यूब, वेबसाइट, पोर्टल जैसे डिजिटल और इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। डिजिटल और इंटरनेट मीडिया की सूक्षमता से कई स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी शरारती या असामजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी। रामनवमी, ईद-उल फितर एवं सरहुल पर्व को सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता है। पर्व-त्योहार खुशियां मनाने और एक-दूसरे से प्रेम बांटने का अवसर प्रदान करता है। त्योहार में सभी लोग खुशियों का माहौल बनाएं रखें। संयमित और अनुशासित तरीके से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं।
मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, प्रमोद कुमार सहित कई लोग शामिल थे।