
बरहरवा: बीते बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवगादी धाम में महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवगादी धाम बरहेट में लाखों के तादाद में श्रद्धालूओं की जन सैलाब उमड़ी।
इस उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है।वहीं इसका उद्घाटन राजमहल सांसद विजय हांसदा, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, जिला संयोजक मंडली के सदस्य राजाराम मरांडी ने विधिवत फीता काट कर तथा मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।
वहीं बुधवार को भारी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, बंगाल, उड़ीसा के श्रद्धालुओं ने पीताम्बरी शिवलिंग में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। इसके अलावा परिसर में आधा किलो मीटर स्तिथ भव्य मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे सभी प्रकार के खिलौना, रंग बिरंगे फूल फ्लावर के अलावा नाश्ता पानी, फास्ट फूड आदि की दुकानें लगी है।

पूजा अर्चना के पश्चात लोग घूम घूम कर मेले का लुत्फ उठाया। वहीं दूसरा दिन भी मेला परिसर में भक्तों की काफी भीड़ लगी हुई है। लोग सपरिवार मेला पहुंच कर मेले का आनंद उठा रहे हैं। इस दौरान लोग मेले में लगी दुकानों में खरीद दारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
भीड़ का नियंत्रण करने के लिए स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी के साथ निगरानी में है। मेला कमिटी के और से वॉलिंटियर मेला भ्रमण शील में बराबर गश्ती कर रहे हैं। इस दिन दिवसीय मेला में लोगों की भीड़ पहले दिन की तरह बरकरार नजर आ रहा है।
इधर विदिन समाज, सफा होड़ लोग टोली तथा अखाड़ा बनाकर धार्मिक मंत्रोचारण कर भगवान शिव का पूजा अर्चना कर रहे हैं।