
बरहरवा।उधवा- राजमहल मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार को एक ऑटो के धक्के से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नया बाजार निवासी शारदा देवी(60) प्रखंड कार्यालय से किसी काम के लिए गई हुई थी।
वहां काम पूरा होने के बाद आपस पैदल अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर उक्त वृद्ध महिला को धक्का मार दिया। जिससे वह बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई।
जिसे राहगीरों एवं परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर चालक को हिरासत में ले लिया है और ऑटो को जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।