
संवाददाता केशव तिवारी-
बरहरवा/साहेबगंज:- बरहरवा में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डबल्यू सी भागाबांध टीम के एमपीडबल्यू सतीश प्रसाद और सीएचओ रोजमेरी सोरेन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र ऊ० म० विद्यालय भोगनाडीह परिसर छात्र छात्राओं के बीच तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में तंबाकू सेवन करने से किस प्रकार शारीरिक तथा आर्थिक क्षति को विस्तार पूर्वक समझाया। वहीं इस टॉपिक पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी रखा।
साथ ही बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया। साथ ही तंबाकू नियंत्रण करने के लिए अपने घर तथा समाज के वैसे सदस्यों को रोकने के लिए भी जागरूक किया जो तंबाकू सेवन करते हैं।इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश मुर्मू, सहयोगी शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।