
संवाददाता केशव तिवारी–
बरहरवा:- बरहरवा में गुरुवार को डॉo सत्ती बाबू डाबडा जिला वीबीडी सलाहकार एवं प्रवेज कुमार एफएलए साहिबगंज क़े द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेट क़े अंतर्गत रक्सी गाँव में टीम संख्या 53 में चल रहे घर- घर एमडीए कार्यक्रम का निरक्षण किया।
इस दौरान दवा प्रशासक (डीए) क़े पास एमडीए पारिवारिक पंजी, दीवाल लेखन, ऊँगली मार्किंग आदि का अवलोकन करते हुए घर- घर भ्रमण कर बैकचैक किया गया एवं दवा प्रसाशक को एमडीए कार्यक्रम से सम्बंधित आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
साथ ही गाँव में उपस्थित सभी लोगों को फाईलेरिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों को एमडीए कार्यक्रम में दवा खाने के महत्व के बारे में बताया गया।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओ तथा 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लक्षित जन-समुदाय को दवा सेवन करने को कहा गया।मौके पर फ्रांसिस टुडू केटीएस, सहिया, सेविका आदि उपस्थित रहे।