
बरहरवा:- प्रखंड क्षेत्र के जामिया इस्लाहुल मोमेनीन,बरहेट में आगामी 21-22 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले 102 वां दो दिवसीय विराट जलसे की पूर्व तैयारियों का जायजा जामिया के सदर मुजीबुर्रहमान,सेक्रेटरी प्रो०हाशिम अख्तर व खजांची एजाज अंसारी के साथ अन्य ने लिया।
जामिया के सदर सह झामुमो के प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी बरहेट जलसे में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। वहीं कुछ शरारती लोगों के द्वारा माहौल खराब न किए जाएं।
इसको लेकर जामिया समिति द्वारा पूरे जलसगाह के अलावे पार्किंग व अन्य स्थलों पर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का निर्णय लिया । इसको लेकर जलसागाह में जगह जगह पर कैमरे अधिष्ठापित करवाए जा रहे हैं। जलसा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
मौके पर मौलाना अब्दुर रशीद ,अब्दुल हक काजी ,अब्दुल बारीक,काजी अब्दुल मतीन व अन्य मौजूद थे।