
बरहरवा। राधानगर-उधवा एनएच 80 मुख्य पथ स्थित बेगमगंज में मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा देकर पैदल जा रही छात्रा को पीछे से बाइक सवार से टक्कर मार दिया। जिससे दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर में मैट्रिक की परीक्षा देकर वापस पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया।
इस घटना में मौसमी कुमारी एवं प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में दोनों बच्चियों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गया। जहां दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उसे बेहतर के लिए मालदा जिला रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया है।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बेगमगंज मदरसा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक टोटो सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में एक छात्र घायल हुआ है। घायल छात्र का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया।