धनबाद:- विधानसभा चुनाव में धनबाद जिले की छह में से तीन सीटों पर हुई कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए रविवार को उत्सव भवन में बैठक हुई. बैठक में दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए.एक पक्ष से पिंटू तुरी व दूसरे पक्ष से इम्तियाज के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पिंटू तुरी मारपीट की लिखित शिकायत करने धनबाद थाना पहुंच गए.
मामला बिगड़ता देख वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप किया. काफी समझाने के बाद पिंटू तुरी थाने में बिना शिकायत किये वापस लौट आए. जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर दोनों को काफी समझाया और झगड़े को शांत कराया.
इधर, इम्तियाज ने किसी तरह के विवाद से इंकार किया.दूसरे पक्ष के पिंटू तुरी ने कहा कि विवाद में मारपीट तक नौबत पहुंच गई, जो नही होनी चाहिए थी. कांग्रेस गांधीवादी पार्टी है और मतभेद कोई बड़ी बात नही है.
उन्होंने यह भी कहा जो हमारे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो इसके लिए अलाकमान से इसकी शिकायत करेंगे. ताकि आलाकमान इस पूरे मामले की अनुशंसा कर उचित कार्यवाई करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इससे यह प्रतीत होगा कि पार्टी में अनुसूचित जाति का कोई मान-सम्मान नही है.