
लातेहार:- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें.वे अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
राजेंद्र पासवान ने कहा कि रजिस्टर टू में नाम दर्ज होने के बावजूद कई ग्रामीणों को ऑनलाइन रसीद नहीं मिल रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समस्याएं कम नहीं हैं। राजेंद्र पासवान ने कहा कि लातेहार में डिग्री कॉलेज अब तक चालू नहीं हो पाया है, जिससे युवाओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।
जिससे लोगों को इलाज के लिए अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता है। आज बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है. युवा इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. लातेहार जिला में भी बेरोजगारी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है.काम के तलाश में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
लोक जनशक्ति पार्टी इस दिशा में काम कर रही है. पासवान ने आगामी 23 सितंबर के उक्त कार्यक्रम में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से की है.