
लातेहार:- आजसू पार्टी ने क्षेत्र की बढ़ती जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए 18 सितंबर को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के खिलाफ घेराव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण किसानों के फसल की बरबादी पानी छिड़काव की कमी,रोजगार मुवावजा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर उठाया गया है, जिससे जनता लंबे समय से परेशान है।
आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि डीवीसी, जो इस क्षेत्र के विकास और सुविधाओं की जिम्मेदारी संभालता है, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहा है। पार्टी का मानना है कि डीवीसी की नीतियों और कामकाज में पारदर्शिता का अभाव है, जिसके कारण क्षेत्र की जनता को प्रदूषण से किसानों के फसल की बरबादी पानी छिड़काव की कमी, रोजगार मुवावजा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारा यह विरोध सांकेतिक नहीं है, बल्कि यह जनता की आवाज है। अगर डीवीसी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देता, तो पार्टी और भी कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होगी।”
घेराव कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम आजसू कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे, और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक डीवीसी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता।
जनहित में आजसू पार्टी सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करती है, ताकि मिलकर हम अपने क्षेत्र के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में कदम उठा सकें।
मौके पे छात्र संघ अध्यक्ष अभिजीत सोनू अंकित कुमार आसिफ अली रामरेखा प्रसाद संदीप कुमार छोटू खान सहित कई लोग उपस्थित थे