जमशेदपुर:- मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित कृष्णा उद्यान में पूरे राज्य को शर्मशार करने वाली घटना घटित हुई है। यहां साढ़े तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ वैन चालक ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। उक्त नन्ही बच्ची ज्वाहर नगर रोड़ नंबर – 17 स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है। बच्ची ने अपनी मां से आपबीती बताई तो परिवार वाले की पांव तले जमीन खिसक गई।
बताया जाता है कि काले शीशे युक्त वैन में उक्त बच्ची को सुलाकर उसके साथ घिनौना हरकत कार्य वैन चालक द्वारा किया गया। उधर पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी ।
फलस्वरूप विकास सिंह ने एसएसपी से बात की साथ ही मानगो थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वैन चालक को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी मूल वैन चालक का साला है जो गांव से आकर कुछ दिनों से वैन से बच्चों की अदला बदली कर स्कूल वैन चला रहा था। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर जबरदस्त नाराजगी है।