लातेहार:-सदर थाना क्षेत्र के एस आर पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह पिकअप और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत मौके पर हो गई। चालक उप चालक बाल बाल बचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली लदी पिकअप BR26CG0795 बंगाल से मछली लोड कर गढ़वा जा रहा था। लेकिन लातेहार NH 39 स्तिथ एस आर पेट्रोल पंप के समीप पिकअप चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो कर विपरीत दिशा में चला गया।
तभी मेदनीनगर से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे मछली मालिक गोल्डन खान बारीदुबा लहलहे निवासी की मौत दबने के कारण हो गईं। वही चालक धीरज कुमार और उपचालक चंदन कुमार पिकअप से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहें । लेकिन मछली सड़क और खेत में जा गिरा।जिससे आसपास के कुछ लोगों को मछली चुनकर ले जाते हुए देखा गया। मौके पर आसपास के लोगों ने थाना प्रभारी को सूचना दिया। सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंचकर शव को निकालने के बाद लातेहार सदर अस्पताल भेजा।