संवाददाता
लातेहार:-उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु का ऑनलाईन निबंधन करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता ने बताया कि जन्म पंजीकरण हर बच्चे का अधिकार है।
जन्म या मृत्यु की घटना का पंजीकरण करवाना कानूनन आवश्यक है। नये सी०आर०एस० पोर्टल में आवेदक को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उनके द्वारा दी गयी ईमेल आई०डी० एवं मोबाईल नं० के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मंगल किशोर उरांव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, लातेहार एवं राजीव रंजन, प्रशासक, नगर पंचायत, लातेहार द्वारा पोर्टल के बारे में बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि यह पोर्टल बहुत ही सरल है तथा इसमें आम नागरिक भी कहीं भी तथा कभी भी ऑनलाईन आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ कर सकते है। नये पोर्टल में डुप्लीकेट प्रमाण पत्र निर्गत पर रोक लग जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन, लातेहार डॉ० अवधेश सिंह द्वारा मृत्यु के चिकित्सीय प्रमाणीकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला सांख्यिकी कार्यालय, लातेहार के कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार गुप्ता द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्टेप टू स्टेप ऑनलाईन जन्म-मृत्यु निबंधन संबंधी सूचना इंट्री करने, फीस भुगतान करने हेतु रिसिप्ट जेनरेट करने, स्कैन्ड हस्ताक्षर अपलोड करने, प्राईवेट अस्पताल को जोड़ने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लातेहार डॉ० अखिलेश्वर प्रसाद, अमरेन डांग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, महुआडांड़, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बरवाडीह रेशमा मिंज, तथा कनीय सांख्यिकी सहायक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक विशाल कुमार खण्डेलवाल, सभी प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।