Read Time:1 Minute, 14 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिर्पोट:-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा थाना क्षेत्र के पिपरा आईटीआई मोड के पास शनिवार की सुबह रांची से डालटेनगंज की ओर जा रही ट्रक गाड़ी संख्या JH 01 DV 9313 NH मार्ग पर असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर से ट्रक का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई है।पिपरा आईटीआई मोड पर चालक ट्रक को नियंत्रित करने में असफल रहा। जिससे ट्रक सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया।इस हादसे में ट्रक के इंजन को भारी नुकसान पहुंचा है।ग्रामीणों एवं थाना के ASI राजू कुमार प्रथम के सहयोग से ड्राइवर और खलासी को तुरंत एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजने का काम किया गया। ट्रक में सोलर पैनल प्लेट लदा हुआ था ।