- पलामू प्रमंडल में अभियान, सांगठनिक मजबूती और विस्तार पर भी चर्चा
- स्थाई कुलपति की नियुक्ति हेतु विश्विधालय में तालाबंदी करेगी आजसू1
रांची आजसू के पदाधिकतारियों ने जेएसएससी- सीजीएल पेपर लीक मामले में जांच के लिए छात्रों और युवाओं की गोलबंदी के लिए पलामू प्रमंडल में भी कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही संघ के विस्तार और सांगठनिक मजबूती के लिए भी सभी जिलों में बैठक मंथन किया जाएगा।

इसी सिलसिले में 12 मार्च को आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने पलामू प्रमंडल के साथ एक बैठक कर सांगठनिक मुद्दे के साथ पेपर लीक के बाद छात्रों के सामने उत्पन्न परेशानियों पर चर्चा की। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार और चेतन प्रकाश, अजीत कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का अभिनन्दन किया गया एवं सर्वसम्मति से सभी प्रखंड कमिटि का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय सचिव सह प्रभारी छात्र संघ हरीश कुमार ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मदारियों का बोध कराते हुए कि झारखंड में जो हालात बने हैं उसमें सबसे ज्यादा हताश और निराश युवा वर्ग हैं। इन परिस्थितियों में छात्र संघ की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। पेपर लीक की सीबीआ जांच को लेकर हाल ही में संघ ने चरणबद्ध आंदोलन भी किया है। अब जिलों में जाकर छात्रों को एकजुट करने का अभियान शुरू किया जा रहा है।
ओम वर्मा ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति अभिलंब हो इसको लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से कुलपति की नियुक्ति की मांग की जाएगी । और जल्द से जल्द कुलपति की नियुक्ति नहीं होती है तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी ।
अभिषेक राज ने कहा कि जल्द से जल्द स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं होती है तो कॉलेज एवं विश्विद्यालय स्तर में आंदोलन की जाएगी और प्रभारी कुलपति महोदय से आग्रह है कि सभी कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं का अभाव है शैक्षणिक वातावरण की घोर कमी है इसे दूर किया जाय साथ ही आजसू छात्र संघ मुखर होकर छात्र हितों पर काम करेगा। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी छात्रों को संघ से जोड़ा जाएगा । इस बैठक के संचालन गड़वा जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी एवं धन्यवाद ज्ञापन राहुल मिश्रा ने किया । इस कार्यकम में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता विकेश शुक्ला, सतीश कुमार, शिव शंकर प्रसाद, विजय मेहता, इस्तेजत अहमद, नज़मी एवं छात्र संघ से अजीत कुमार,कमलदेव, विश्वजीत सिंह,अनुराग पासवान, डिनर दीनानाथ विश्वकर्मा, संजीव सिंह, हिमांशु दुबे, प्रीत राज, सचिन कुमार, राहुल तिवारी, अभिषेक कुमार, पीयूष कुमार, उत्तम कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु रंजन, अभिषेक राज, नरेंद्र कुमार सिंह, पीयूष कुमार मेहता, जय आनंद कुमार, रवि कुंदन चंद्रवंशी, रविराज, अजीत तिवारी, आकाश तिवारी, पंचानन शुक्ला, सौरभ कुमार, अनुज कुमार, हेमंत कुमार दुबे, राहुल कुमार मिश्रा, निशांत पांडे, अनुराग सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।