मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
लातेहार:-जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदुवा में रविवार को ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर एक दिवसीय बैठक की गई. इस बैठक में चयन किया गया कि नए अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद और कोषाध्यक्ष संतु प्रसाद को बनाया गया. और संरक्षक के रूप में लव कुमार दुबे, रामसेवक उरांव, राजीव रंजन कुमार साहू अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर में अधूरा काम पड़े हुए हम सभी को मिल जूलकर बनाने की निर्णय लिया गया. बैठक में सभी ग्रामीणों ने उपस्थितअपना अपना चंदा देने की बात कही और नगद राशि भी भुगतान दिया गया ग्रामीणो के द्वारा बोला गया कि हम सभी को मिलजुल कर मंदिर में अधूरा काम पड़े हुए बनाने की जरूरत है. मौके पर उपस्थित उमाशंकर प्रसाद ने बोला कि हमारे पिता मुरली प्रसाद के द्वारा सूर्य मंदिर में साउंड सिस्टम बजा दिया जाएगा. मौके पर पूजा समिति के संरक्षक रामसेवक उरांव ने कहा की ग्राम बंदुवा में झारीवा तालाब पर स्थित यह सूर्य मंदिर का कार्यक्रम महत्वाकांक्षी हमें लगता है प्रेरणा दायक मात्र एक मंदिर है और सभी लोगों के भावना से जुड़ा एक मंदिर है.और हमें लगता है यह कार्यक्रम जिस तरह के गांव के लोग नवयुवक संघ के लोग सहयोग दे रहे हैं और निश्चित रूप से अप्रैल के अंत माह तक प्राण प्रतिष्ठा का संपन्न किया जाएगा इस बैठक में उपस्थित भोला प्रसाद रघुनाथ प्रसाद गुड्डू उराव पूर्व मुखिया बिलास उरांव उमाशंकर प्रसाद उप मुखियाधर्मेंद्र प्रसाद जनक प्रसाद पंकज प्रसाद कुंदन प्रसाद बिट्टू प्रसाद संतु प्रसाद प्रेमचंद प्रसाद ललू साव पिंटू कुमार सुधीर यादव गणेश यादव अंबिका प्रसाद बूधन प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे