
लातेहारः- हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लातेहार हेरहंज प्रखंड के चिरू पंचायत के समीप सेरका ग्राम में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा बनाए गए तालाब निर्माण का आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडे ने निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि जिस जगह पर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया है उक्त तालाब में पहले से फरकली का अवैध उत्खनन होता था।उसी गड्ढे में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा नया निर्माण कर 4 5 घंटे jcv चला कर पैसा का बंदरबांट कर लिया गया है। योजना में ना तो बोर्ड लगाया गया है ना ही सही ढंग से निर्माण कार्य की गई है आगे श्री पांडे ने बताया कि जिस तरह से भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पहले से बने तालाब को ही नया निर्माण कर पैसा का बंदरबांट किया गया है इसका हमलोग विरोध करते हैं। हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत हमारा अभियान चालू रहेगा ताकि होर्डिंग वाली सरकार के बारे में लोगों को बता सके कि उनके कार्यकाल में अफसर बे लगाम हो गए हैं ।योजना के नाम पर लाखों रुपए की लूट हो रहीं हैं।उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान ऐसे मामले सामने आए हैं जो भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं उसमें भारी अनियमितता बरती गई है। हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी लगातार खुलासा करने का काम करेगी मौके पे केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह छात्र संघ अध्यक्ष अभिजीत सोनू ओमप्रकाश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे