
17 सदस्यीय टीम की घोषणा चयन समिति के जावेद अख्तर ने की
लातेहार:- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बोधनवाला ट्रॉफी 2023_24 हेतु लातेहार टीम की घोषणा चयन समिति के जावेद अख्तर ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की । चयन प्रकिया हेतु संघ द्वारा 5 सदस्यीय कमिटी बनाया गया था । इस कमिटी में संघ के संयुक्त सचिव जावेद अख्तर , संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, कमिटी मेंबर नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद तथा शैलेश कुमार थे । चयन प्रक्रिया में चयन समिति के सभी सदस्यों ने कैंप में उपस्थित सभी खिलाड़ियों में एक एक खिलाड़ियों के प्रतिभा को जांच किया । जांच तथा एक एक खिलाड़ी के प्रतिभा के बारे में कोच श्रवण महलि तथा शमरेश बादल से विचार विमर्श कर 17 खिलाड़ियों का चयन तथा 5 खिलाड़ियों को स्टेंड बाय में रखा गया है । टीम श्रवण महली तथा प्रभात कुमार यादव के नेतृत्व में 6 मार्च को रांची के लिए रवाना होगी । जहां 7 मार्च से मैच खेला जाएगा । टीम इस प्रकार है रौशन कुमार गुप्ता, राजा बाबू विकेट कीपर , सनी सचिन तिवारी, प्रभात कुमार यादव उपकप्तान , श्रवण महली कप्तान , अमोश एक्का, कुमार आस्तिक, आकाश कुमार सिन्हा, विकास पांडेय, राकेश यादव , प्रभात कुमार सिंह, रितिक अनंत, राम कुमार साहनी , अमन कुमार झा, धनंजय पांडेय विकेट कीपर, आलोक कुमार यादव , हर्ष राणा तथा स्टेंड बाय में हर्ष कुमार, अनिकेत पाठक , जयदेव, अमित मिश्रा तथा मो इमरान को रखा गया है। टीम घोषणा में संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, विष्णुदेव गुप्ता, सचिव अमलेश कुमार सिंह, चयन समिति के जावेद अख्तर, नीरज कुमार सिंह, शैलेश कुमार, दिलीप कुमार प्रसाद समेत लाल आशीष नाथ शहदेव, समरेश बादल तथा कई लोग उपस्थित थे ।