
छिपादोहार से दिनेश यादव की रिपोर्ट :-

लातेहार :- छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर लातेहार यातायात निरीक्षक अभय कुमार को वरीय मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के नाम पर छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एवं पलामू एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर सांसद प्रतिनिधि श्री अजय सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।वहीं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि, यहां पर कोविड-19 से पहले इन सभी ट्रेन का ठहराव किया जाता था। लेकिन अब नहीं किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को बहुत काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह एक ऐसा स्टेशन है ,जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, नेतरहाट, महुआडांड़, गारू ,बेतला जैसे कई गांवों को होम रेलवे स्टेशन है।क्षेत्र की ग्रामीणों को समस्या को देखते हुए, सांसद प्रतिनिधि के द्वारा यह ज्ञापन सोपा गया है।मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल महामंत्री मुन्ना गुप्ता ,स्टेशन प्रबंधक आरसी भगोटिया , सुनील कुमार, भाजपा पिछड़े मोर्चा कोषाध्यक्ष सतनारायण साव , मुंशी राम सहित इत्यादि लोग शामिल थे।