
प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला
घाघरा:- प्रखंड के सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024 अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन द्विवसीय प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार एम पंचायती राज पदाधिकारी के सयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिला प्रशिक्षक अभय कुमार के द्वारा GPDP के गोल, लक्ष्य एम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकेतो को बतलाया गया। साथ ही लक्ष्यों को प्राप्त करने के 9 विषयों के ऊपर जानकारी दिया गया । GPDP के तहत पंचायत स्तर प्लान बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रखंड के मुखिया, पंचायत सचिव, स्वयं सेवक, महिला समूह से चयनित सहजकर्ता सदस्य एवम् JSLPS, PRADAN के सदस्य भाग लिए।
GPDP क्या होता हैं…?
GPDP ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पूरे भारत में ग्राम पंचायतों द्वारा बनाई जाने वाली अपनी योजना है, जिसमें पंचायतें अपने क्षेत्र के ‘सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास’ के लिए एक दूरगामी कार्य योजना बनाती हैं।